नये चौकी प्रभारी का हुआ स्वागत
Gonda - कोतवाली नगर के नये सद्भावना चौकी प्रभारी हयात मोहम्मद ने पदभार ग्रहण किया। पूर्व चौकी प्रभारी राकेश कुमार ओझा ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। नये चौकी प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में कानून का पालन उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि लोग बिना डर और संकोच के अपनी परेशानियां उनसे साझा करे। कोशिश कीजाएगी कि किसी के साथ नाइंसाफी न हो। उन्होंने स्थानीय लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग भी मांगा।कांसटबिल सचिन मौर्य, नरेन्द्र सिंह, पवन कुमार यादव, सत्यजीत, लंकेश वर्मा रहे।
Photo by next media
Visit us for news and information
Comments
Post a Comment