कोरोना के कारण बिना बच्चों के ही मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस
Gonda - कोविड 19 का असर आम जनमानस के साथ साथ अब तो स्वतन्त्रता दिवस पर भी दिखाई दिया। शिक्षण संस्थाओं में सोसल डिसटंसिंग का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया गया। आजाद हिन्दुस्तान का शायद यह पहला 15 अगस्त हैं जिसमें बिना बच्चों के स्कूलों में स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया है।छात्रों ने अपने घर पर ही आजादी के तराने गाकर देश के लिए अपनी शहादत देने वाले शहीदों को याद किया।
डायट दर्जीकुंआं पर प्रवक्ता ज्ञानबहादुर ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर शासन के संदेश को पढ़कर सबको सुनाया। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ, रेनू राव, ओमकार चौधरी, विनय शर्मा, राकेश तिवारी, सुधीर कुमार रहे। खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह ने जूनियर हाईस्कूल अशोकपुर पूर्वी में ध्वजारोहण किया। ग्राम प्रधान अताउल्लाह, इनचार्ज नीना दूवे, शहनाज बानो, नेहा कनौजिया, संध्या, समा बानो, नीतू रानी, ममता देवी रहीं। बीआरसी वजीरगंज पर बीईओ ने शिक्षक माधव राम शुक्ल के साथ बीआरसी परिसर में पौधरोपण किया। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय चेतपुर में प्रधान राम लौटन ने ध्वजारोहण किया ।आरती उपाध्याय, मुख्तार अहमद, प्रेमलता सिंह, प्रदीप सिंह, कविता सिंह, अनसार उल हक, अनीता सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकार्यकत्तरी निधु सिंह, सहायिका किरन सिंह, संजय सिंह, शिव प्रसाद सिंह, महेन्द्र प्रताप पाण्डेय रहे ।
Comments
Post a Comment