किसी भी त्योहार में नहीं लगेगी भीड़ : सीओ सदर


गोंडा - मोहर्रम, कजरीतीज व गणेश चतुर्दशी त्योहारों को देखते हुए रविवार शाम को चौकी खोरहंसा पर पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने किया। उन्होंने कहा कि किसी भी त्योहार में कहीं भी भीड़ इकट्ठा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कोविड 19 की वजह से सरकार ने इन त्योहारों में सख्त निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने कहा कि कजरीतीज में जलाभिषेक नहीं किया जाएगा। मन्दिर के कपाट नहीं खुलेंगे। कवांरियों के जल भरने व जल चढाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्दशी व मोहर्रम पर भी कोई जुलूस नही निकाला जाएगा। किसी भी जगह पर कोई भीड़ इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा। कोतवाल देहात अनिल सिंह ने त्योहारों के मौके पर शान्ति व्यवस्था के लिए सभी से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते सरकार व प्रशासन ने जो गाइडलाइन जारी किया है सभी उस का पालन अवश्य करें। चौकी प्रभारी एमपी सिंह, एसआई घीसूराम, राहुल यादव, पुत्तन भाई, रईस अहमद, समशाद, रऊफ, खालिक, राजेन्द्र प्रसाद, राहुत भटनागर, आशीष भारती रहे।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु