बस - कार में एक्सीडेंट दो की मौत कई चोटिल

Gonda - फैजाबाद हाईवे पर परसपुर पेट्रोल पम्प के पास मंगलवार को बस व कार में एक्सीडेंट होने से कार सवार पति - पत्नी की मौत हो गई। बस में सवार सवार दर्जनों लोगों को चोटें आयी। बस का ड्राइवर व कन्डक्टर भाग निकले।लोग घण्टों तक जाम मे जूझते रहे।


प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक सेमरा के मैनेजर कन्हैया लाल गौड मूल रूप से मऊ निवासी अपनी पत्नी शकुन्तला देवी के साथ अपने गृह जनपद मऊ से वैगनआर कार से गोण्डा वापस आरहे थे। जब वे कोतवाली देहात के खोरहसा चौकी के परसपुर पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे सामने से आरही फैजाबाद जाने वाली अनुवंधित बस ने सामने से भिड़ गयी।बस और कार की टक्कर इतनी जोर दार थी कि कार के परखच्चे उठगये।दोनों पति पत्नी कार की सीट से चिपक गये। सूचना पर पहुंची चौकी प्रभारी एमपी सिंह, एसआई घीसूराम सरोज, रोहित मौर्या व स्थानीय आदिल तलत, अनिल श्रीवास्तव, लाल मोहम्मद ने दोनों को बेहोसी की हालत में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान दोनों पति पत्नी की मौत हो गई। बताया जाता है कि तीन दिन पहले दोनों लोग छुट्टी लेकर अपने गृह जनपद मऊ गये थे। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक संगठन के अध्यक्ष रहचुके कन्हैया लाल गौड के सड़क दुर्घटना में मौत की खबर से शहर के बहराइच रोड़ स्थिति सीतारामपुरम कालोनी में शोक व्यक्ति करने वालों की भीड़ लग गयी। सदैव मिलनसार व खुश मिजाज रहने वाले कनहैया लाल बैंक कर्मियों की परेशानियों को दूर करवाने की कोशिश करते थे। अनिल कुमार गुप्ता, राम सेवक महतो, चौधरी केपी सिंह, मनोज कुमार, जयराम सुमन, संजीव गुप्ता, काली चरन, मनोज सिंहा ने गहरा दुख व्यक्ति किया है।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु