यूपी में हो रही भीषण गर्मी


मौसम विभाग के अनुरूप 28 मई तक लू का कहर,फिर आगे बारिश! 


 मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पांच दिन बहुत भारी पड़ेंगे। तापमान 45 डिग्री से कम होने की उम्मीद नहीं है।साथ में तेज गर्म हवाओं(लू) के थपेड़े भी चलेंगे।राजस्थान की ओर से धूल भरी हवाएं भी आएंगी।यह आंखों के लिए खतरनाक हो सकती हैं। लिहाजा बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।अधिकतर काम सुबह निपटाना ठीक रहेगा।अन्यथा शाम पांच से सात बजे के बीच ही जरूरी काम से बाहर निकलें।29 मई से मौसम बिगड़ सकता है।


Report@Milkha Singh Yadav


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु