प्रवासी मजदूरों को भेंट किया जलपान सामग्री


Gonda: लाकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों का दूसरे प्रदेशों से आने का सिलसिला बादसतूर जारी है। भूंखे प्यासे मजदूरों के लिए जमुनियाबाग के विधायक चौराहे पर मुगलजोत युवा समिति की ओर से लिए जलपान की व्यवस्था की गयी। मजदूर ट्रेन से गोण्डा स्टेशन पर उतरते हैं और फिर प्रशासन उन मजदूरों की मेडिकल प्रक्रिया पूरा कर उन्हें बस से उनके घर पहुंचाती हैं। फैजाबाद हाईवे पर गुरुवार को विधायक चौराहे पर इन्हीं मजदूरों के लिए ठण्डा पानी, बिस्किट, छाछ, केला, खीरा की व्यवस्था की गयी।



बसों से घर जाने वाले मजदूरों को यह जलपान सामग्री का भेंक किया गया। भूंखे प्यासे मजदूर इन खाने पीने की सामानों को पाकर बेहद खुश हुए। डाक्टर अकरम खां, बहुजन समाज पार्टी के युवा नेता तारिक खां, एलबीएस डिग्री कालेज के पूर्व छात्र नेता मोहम्मद वसीम, अजमल, सुनैद, तौसीफ खां, सद्दाम हुसैन , मोहम्मद आजम, महफूज, अरशद मुगलजोत, बाबू भाई, बबलू, अजमल मीने, रिजवान, इबरार अहमद , इसहाक अहमद ने सहयोग किया।



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु