लाकडाउन ने फींका किया ईद के सेवईं की मिठास
Gonda : एक महीना रोजे के बाद मनाया जानेवाला प्रेम व भाई चारे का प्रतीक ईद- उल- फित्र का त्योहार लाकडाउन के कारण फीका रहा। लोगों अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा की। इस बार की ईद में न तो कोई किसी से गले मिला और न ही किसी के घर सेवई खाने व ईद की मुबारक बाद देने गया। सबसे ज्यादा तकतीफ इस ईद में नन्हें मुन्ने बच्चों को हुई। व्यवसायी कययूम शेख, पुत्तन भाई, सगीर, परवेज अहमद, छोटू ने बताया कि लाकडाउन ने ईद के सेंवई की मिठास को ही खत्म करदिया। उन सभी लोगों ने कोरोना वायरस को देश से खत्म करने के लिए इस तरह की कई ईद की खुशियों को वलिदान करने की बात कही।
छावनी में तब्दील रहा पूरा बाजार
सोमवार ईद के सुबह से ही खोरहंसा बाजार, पूरेतिवारी, जमुनियाबाग बाजार, तकिया छावनी में तब्दील रहा। सीओ सदर लक्ष्मी कांत गौतम भारी पुलिस बल के साथ अगुवाई करते हुए सभी बाजार व गांव के मस्जिद, ईदगाह पर भ्रमण करते रहे। लोगों को घरों में ही रहकर ईद की नमाज अदा करने की हिदायत देते रहे। उन्होंने सोसलमीडिया के माध्यम से एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने की अपील भी की। कोतवाल देहात राजेश सिंह, चौकी प्रभारी योगेश सिंह, बब्बन यादव, चन्द्रशेखर, महिला आरक्षी विनीता यादव, अर्चना!
Comments
Post a Comment