काली पट्टी बांधकर बैंककर्मीं ने किया विरोध
Gonda : सरकार के श्रम विरोधी कानून के कारण शुक्रवार को बैंक के कर्मचारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक दर्जीकुंआं के प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि संगठन के पदाधिकारियों के निर्देशानुसार विरोध किया जारहा है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां पूरा देश व विश्व के लोग इस समय कोरोना महामारी से निपटने में लगे हुए हैं। वहीं केन्द्र सरकार श्रम विरोधी कानून लाकर मजदूर वर्ग का शोषण कर रही है। श्रमिकों के काम का समय आठ घण्टे से बढ़ाकर 12 घण्टे सरकार करने जारही है। सरकार श्रमिकों का शोषण कर उन्हें गुलाम बनाना चाहरही है। सरकार नेताओं के पेंशन को बरकरार रखते हुए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन नहीं देरही है। उन्होंने बताया कि बैंक के संगठन की अहवान पर एक दिन का विरोध प्रदर्शन किया गया है। कैशियर संजीव कुमार गुप्ता, काली चरन, खोरहंसा प्रबंधक आशीष गाबा और उनका पूरा स्टाप विरोध प्रदर्शन में शामिल रहा।
Comments
Post a Comment