जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने किया क्वारन्टीन स्थलों का निरीक्षण
कानपुर, मंगलवार 26 मई 2020 । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय ने आज तहसील बिल्हौर के कोरोंटिन स्थलों का निरीक्षण करने बिल्हौर पहुचे।
सबसे पहले राम सहाय इंटर कॉलेज शिवराजपुर पहुंचे जहां पर 11 लोगों को कोरोंटिन के लिए रोका गया है ।जो अन्य जनपदों से आए हैं पास के ही गाँव के रहने वाले है जिन्हें यहाँ रोका गया है। जिलाधिकारी महोदय ने कर्नाटक से आए प्रवासी मजदूर से किसी प्रकार की कोई समस्या तो नही हो रही है के विषय मे जानकारी की तो राजू ने बताया कि कोई समस्या नही है
समय से खाना पानी व अन्य वस्तुवे मिल रही है। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी को मौसमी फल भी दिए जाएं यह सुनिश्चित किया जाए। तथा कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सभी का मेडिकल चेकअप हो यह भी सुनिश्चित किया जाये। गांवों में निगरानी समितियां एक्टिव रहें तथा गांव में आने वाले लोगों की जानकारी कर उनको कोरोंटिन कराया जाये। निरीक्षण के दौरान बिल्हौर विधायक भगवती प्रसाद सागर, मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी बिल्हौर साईं तेजा उपस्थित रहे।
Report @ प्रभात नागेन्द्र त्रिवेदी
Comments
Post a Comment