बरेली में कोरोना का बढ़ता ग्राफ


बरेली। जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को दो और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये दोनों 300 बेड के अस्पताल में क्वारेन्टीन किए गए थे और 21 मई को इनका नमूना लिया गया था। जिले में अब तककुल 43 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं जिसमे दो की मौत हुई है और 10 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। अब बरेली में कोरोना के 31 एक्टिव केस हो गए हैं।


दूसरे प्रदेश से आए लोगों ने बढ़ाया आंकड़ा


इसके पहले बरेली दो बार कोरोना फ्री हो चुका है लेकिन दूसरे प्रदेश से आए लोगों की वजह से जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले के 31 एक्टिव केस में ज्यादातर लोग बाहर से आए हुए हैं या उनसे संबंधित है। सोमवार को भी दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लगातार केस बढ़ने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है।


Report@Vikas Verma


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु