अभिभावकों द्वारा कानपुर शहर के बड़े स्कूलों के बाहर हो रहा फीस वृद्धि को लेकर हंगामा


कानपुर स्थित केडीएमए वर्ल्ड स्कूल में आज अभिभावकों ने लाक डाउन की अवधि में फीस की नोटिस दिए जाने के विरोध में स्कूल गेट पर जमकर हंगामा किया। स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध जोरदार नारे लगाए। कानपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा निडर ने कहा कि पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोविड-19 से संघर्ष कर रहा है ऐसे में तथाकथित समाज सेवकों को स्वयं से संज्ञान लेकर लाक डाउन की अवधि की फीस नहीं मागनी चाहिए थी परंतु स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर जोर जबरदस्ती से फीस मांगने पर अड़ा हुआ है,जोकि सरकार के दिशानिर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है सरकार द्वारा कहा गया है लाक डाउन समाप्त होने के उपरांत अभिभावक फीस जमा कर सकते हैं चूकि कानपुर रेड जोन में है ऐसे में कानपुर के सभी स्कूल पूर्णतया कब खुलेंगे इसकी कोई भी आशा नहीं है अतः ऐसे में अभिभावकों ने फीस देने से हाथ खड़े कर दिये है।


  राकेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि हम लोगों की स्कूल प्रबंधन एवं सरकार से मांग है जब तक बच्चे सुरक्षित माहौल में स्कूल ना जाने लगे, तब तक उस दौरान की संपूर्ण फीस माफ कर दी जाए एवं महंगी कॉपी किताबें खरीदने से इंकार कर दिया। हंगामे को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। अभिभावकों द्वारा बताया गया कि स्कूल प्रबंधन ने कहा है जो अभिभावक फीस देने में सक्षम हैं वह फीस दें और जो अभिभावक फीस देने में अक्षम है वह लिखकर प्रार्थना पत्र निर्गत करें उस पर संतोषजनक कार्यवाही की जाएगी ‌।प्रदर्शन करने में प्रमुख रूप से आशीष निगम, रवि शुक्ला,अनूप शुक्ला, रंजन सिंह, सचिन दीक्षित, अनुराग त्रिवेदी, अर्चना दीक्षित,अभिषेक चंद्रा, नागेंद्र तिवारी इत्यादि रहे।



Report@Parbhas Trivedi 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु