मोदी बोले- कोरोना से मिला सबसे बड़ा सबक- हमें आत्मनिर्भर बनना ही होगा

दिल्ली । कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ई-ग्रामस्वराज पोर्टल-मोबाइल ऐप और स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना ने हमें सबसे बड़ा सबक दिया है. हमें आत्मनिर्भर बनना होगा. गांवों को अपने स्तर पर आत्मनिर्भर बनना होगा ।



पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा, 'कोरोना ने हम सभी के काम करने के तरीके को बहुत बदल दिया है. पहले हम किसी कार्यक्रम को आमने सामने रहकर करते थे, लेकिन आज वही कार्यक्रम वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से करना पड़ रहा है. कोरोना महामारी ने हमारे लिए अनेक मुसीबतें पैदा की हैं, जिनकी हमने कभी कल्पना तक नहीं की थी.'।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस महामारी ने हमें नई शिक्षा और संदेश भी दिया है. कोरोना संकट ने सबसे बड़ा सबक हमें जो सिखाया है कि अब हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा. बिना आत्मनिर्भर बने ऐसे संकटों से निपटना मुश्किल है. गांव अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए आत्मनिर्भर बने, जिला अपने स्तर पर, राज्य अपने स्तर पर ।


देश को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पूरा देश कैसे आत्मनिर्भर बने, अब ये बहुत आवश्यक हो गया है. 5-6 साल पहले एक दौर वो भी था जब देश की सौ से भी कम पंचायतें ब्रॉडबैंड से जुड़ी थीं. अब सवा लाख से ज्यादा पंचायतों तक ब्रॉडबैंड पहुंच चुका है. इतना ही नहीं, गांवों में कॉमन सर्विस सेंटरों की संख्या भी तीन लाख को पार कर रही है !


सरकार के कामों को गिनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'सरकार ने भारत में ही मोबाइल बनाने का जो अभियान चलाया है, उसी का परिणाम है कि आज गांव गांव तक कम दामों वाले स्मार्ट फोन पहुंच चुके हैं. ये आज जो इतने बड़े स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस हो रही हैं, ये सब इसी के कारण संभव हो पाया है !


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु