कोरोना वायरस से दुनियाभर में 1 लाख 96 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
नई दिल्ली। घातक कोरोना वायरस से शुक्रवार देर रात तक दुनियाभर में 1 लाख 96 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी थी जबकि इससे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 28 लाख से अधिक का हो गया था। 7 लाख 78 हजार से ज्यादा मरीजों ने कोरोना पर फतह भी हासिल की। भारत में कारोना संक्रमित मरीज 23 हजार के पार हो गए। देश में अब तक 723 लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका में कोरोना से मृतकों की संख्या 50 हजार के पार
अमेरिका में अब तक 8,69,000 लोगों में कोरोना की पुष्टि !
श्रीलंका में कोरोना के 400 से अधिक मामले, 7 लोगों की मौत !श्रीलंका में कोरोना वायरस के 40 नए मामले सामने आए !
पाकिस्तान में लॉकडाउन 9 मई तक बढ़ाया
पाक में कोरोना वायरस के मामले 11,155 हुए !
13 मरीजों की मौत, कुल मृतक संख्या बढ़कर 237 !
पाकिस्तान में 2,527 लोग ठीक हो चुके हैं !
भारत में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा 1,752 मामले आए ! देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमित 23,452 पर पहुंचे !
भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा 723 पर पहुंचा !
कोविड-19 से सबसे अधिक यूरोप प्रभावित हुआ है जहां 1,16,221 लोगों की इससे जान गई और 12,96,248 मामले सामने आए हैं। इसके बाद अमेरिका में 49,963, इटली में 25,549, स्पेन में 22,157, फ्रांस में 21,856 और ब्रिटेन में 18,738 लोगों की जान गई है।
Comments
Post a Comment