हाईवे पर बहरहा नालियों का गन्दा पानी
गोण्डा- हाईवे पर बसा पुराना खोरहंसा बाजार अपने जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण घरों से निकलने वाला गन्दा पानी उफनाकर हाईवे पर बह रहा है। सडकों के किनारे तालाब की शक्ल में भरा हुआ गन्दा पानी देख कर बेशर्म जिम्मेदारों को शर्म भी नहीं आती है।
सरायजरगर व खोरहसा ग्राम पंचायत में बसा यह बदकिस्मत पुराना बाजार समय के साथ साथ कई बदलाव का गवाह है। परन्तु इसके अपने लापरवाह जिम्मेदारों के कारण इस बाजार में कोई परिवर्तन आजादी के सात दशक के बाद भी नहीं आया है। टूटी - फूटी गन्दगी व पालीथीन से भरी नालियां स्वयं अपनी कहानी राहगीरों को सुनाने के लिए विवश हैं।नालियों की साफ सफाई और पानी निकासी की कोई व्यवस्था न होने से मई के गर्म महीने में भी हाईवे पर गन्दा पानी बहरहा है। लोगों का आरोप है कि चुनाव के समय लम्बे चौड़े वादे करने वाले भी नजर उठाकर इस तरफ देखना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। सरायजरगर व खोरहसा ग्राम पंचायतों का गन्दगी को लेकर यह हाल उस समय है जब सभी राजस्व ग्राम में साफ सफाई के लिए सफाईकर्मी की नियुक्ति की गई है। दोनों पंचायतों के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हाईवे पर बह रहे गन्दे पानी की समस्या पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। वे दोनों इस समस्या के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार बता कर अपनी खुद की जिम्मेदारी को पूरा समझ रहे हैं।
Comments
Post a Comment