गरीबों को राशन बांटने के बहाने शराब की तस्करी करते पकड़े गए ब्लॉक प्रमुख

देवरिया :  कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के दौरान गरीबों को खाद्यान्न बांटने के नाम पर एक ब्लॉक प्रमुख को शराब तस्करी करते हुए पुलिस ने पकड़ा है। सोमवार को सलेमपुर के ब्लॉक प्रमुख मंटू सिंह गरीबों को खाद्यान्न बांटने के बहाने पर शराब की तस्करी करते पकड़े गए। पुलिस के मुताबिक ब्लॉक प्रमुख अपनी लग्जरी गाड़ी में 20 हजार रुपए की शराब रखकर बिहार बार्डर की तरफ ले जा रहे थे। इस मामले में ब्लॉक प्रमुख समेत तीन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।


देवरिया पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने बताया कि सोमवार को बार्डर क्षेत्र के बनकटा थाना के प्रतापपुर चेकपोस्ट पर सलेमपुर के ब्लॉक प्रमुख मंटू सिंह अपनी यू0पी0-52-ए0आर0-9999 फार्च्यूनर गाड़ी से शराब ले जाते पकड़े गए। गाड़ी से विभिन्न ब्रांड की 104 शीशी 180 एम.एल. व 2 बोतल 750 एम.एल. शराब बरामद की गयी। जिसकी कीमत 20 हजार रूपये और गाड़ी की कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई है। 


पुलिस को बताया गाड़ी में राशन 
पुलिस के मुताबिक ब्लॉक प्रमुख ने पहले बताया कि गाड़ी में लॉक डाउन गरीबों को बांटने वाला खाद्यान्न रखा गया है। लेकिन जब गाड़ी की चेकिंग की गई तो गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद हुई। इस मामले में मन्टू सिंह उर्फ राजेश सिंह पुत्र स्वर्गीय रामबहादुर सिंह निवासी बंजरिया थाना सलेमपुर, विकास यादव पुत्र हरेन्द्र यादव निवासी मरहवां थाना खुखुन्दू व सतेन्द्र सिंह पुत्र रामआधार सिंह निवासी प्रतापनगर, थाना प्रतापनगर, जनपद बक्सर बिहार के खिलाफ कार्रवाई की है। 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु