COVID-19 : पूरी दुनिया में 2 लाख 11 हजार लोगों की मौत, 30 लाख से ज्यादा संक्रमित
नई दिल्ली । दुनियाभर में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है। दुनिया के देशों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके मरीजों की संख्या 30 लाख के करीब पहुंचने वाली है। खतरनाक वायरस 2 लाख से ज्यादा लोगों को मौत के मुंह में पहुंचा चुका है। भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या सोमवार को 872 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 27,892 पर पहुंच गई ।
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28,380 हुई, 886 लोगों की मौत । 24 घंटों के दौरान देश में अब तक सर्वाधिक 60 लोगों की मौत। सोमवार को 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 1463 नए मामले सामने आए।
महाराष्ट्र में 522 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 8590 । सोमवार को 27 और लोगों की मौत, कुल मौतों की संख्या 369 । राज्य में कोरोना के संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 1282 । धारावी में कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले, आंकड़ा 288 पहुंचा । मुंबई में 3 दिनों के भीतर 3 पुलिस कर्मियों की कोरोना से मौत । तीसरे पुलिस कर्मी को कई सरकारी अस्पतालों में भर्ती करने से मना किया था
कुर्ला यातायात मंडल में कार्यरत हेड कांस्टेबल ने केईएम में ली आखिरी सांस।
Comments
Post a Comment