बरेली कोरोना फ्री घोषित होने के बाद दूसरा संक्रमित युवक मिलने से मचा हड़कम्प


बरेली। कोरोना फ्री घोषित होने के बाद जिले में दूसरा संक्रमित युवक मिलने से हड़कम्प मच गया है। आंवला तहसील के रामनगर ब्लॉक के एक युवक में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। युवक कुछ दिन पहले मुंबई से ट्रक में बैठ कर आया था। लक्षण मिलने पर उसका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था। मंगलवार शाम आई रिपोर्ट में युवक में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है साथ ही उसके परिवार के सदस्यों के भी सैम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। परिवार के लोगों को क्वारेन्टीन किया गया है। इसके पहले सोमवार को हजियापुर में भी एक झोलाछाप संक्रमित मिला था। अब बरेली में कोरोना के दो एक्टिव केस हो गए हैं।


मुम्बई से लौटा युवक


सीएमओ विनीत कुमार शुक्ला ने बताया कि रामनगर में एक 20 वर्षीय युवक की रिपोर्ट आई है जिसमे युवक में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। युवक मुम्बई से आया था और उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हजियापुर में सोमवार को मिले संक्रमित युवक के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट भी आ गई है। किसी में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।


6 मरीज हुए ठीक


इसके पहले जिले में 29 मार्च को कोरोना का पहला केस आया था। सीजफायर कम्पनी का कर्मचारी नोयडा से संक्रमण लेकर आया था। युवक के साथ ही उसके माता-पिता ,भाई-बहन और पत्नी में संक्रमण पाया गया था सभी का जिला अस्पताल में इलाज किया गया था और वो स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं जिसके कारण बरेली कोरोना फ्री हो गया था।


रिपोर्ट- विकास वर्मा (बरेली)


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु