औरंगाबाद से आये 15 लोगों को किया गया क्वारंटीन


गोण्डा - कोरोना वायरस के चलते लाकडाउन के समय चिशतीपुर निवासी  बाहर से आये 14 लोगों को जिला अस्पताल में शुरुआती जांच के बाद क्वारंटाइन किया गया है।महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक सोफा फैक्ट्री में चिशतीपुर फकीरचक के 15 युवक रोजी रोटी कमाने के लिए काम करते थे। कोरोना वायरस से बचाव के लिए किये गये लाकडाउन में यह सभी लोग वहीं फंस गये थे। यह मजदूरों कुछ दिनों तक वहां लाकडाउन के समय रहे। लाकडाउन दोबारा बढ़ाजाने के कारण इनके पास खाने और रहने की समस्या आने लगी। मालिक से कोई मदद न मिलने से परेशान यह सभी मजदूर अपने वतन आने के लिए मजबूर होगये।


मजदूरों ने बताया कि वहां से सभी लोग 23 अप्रैल को पैदल ही चले। रास्ते में ट्रक, डीसीएस, पिकअप जो भी साधन मिला हम सभी आगे आगे बढ़ते रहे। रास्ते में कोई साधन न मिलने पर पैदल चलना जारी रखा।मजदूरों ने बताया कि वे उरई, भोपाल, झांसी, कानपुर के रास्ते होते हुए सभी लोग अयोध्या पहुंचे। तब उन्होंने चिशतीपुर प्रधान प्रतिनिधि पुत्तन भाई को फोन कर अपने आने की सूचना दी। प्रधान प्रतिनिधि पुत्तन भाई ने वाहन की व्यवस्था कर मजदूरों को अयोध्या से खोरहसा लाने की व्यवस्था की। हलका लेखपाल सुशील कुमार श्रीवास्तव ने आला अधिकारियों से बात कर सभी मजदूरों को जिला अस्पताल भेजवाया। शुरुआती जांच के बाद सभी को खोरहसा स्थिति एजाज इण्टर कालेज के क्वारंटाइनधल सेन्टर में क्वारंटाइन किया गया है। प्रधान प्रतिनिधि पुत्तन भाई, पूर्व प्रधान कायम अली, शकील अहमद शाह ने मजदूरों के लिए जलपान की व्यवस्था की।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु