आनलाइन दिया पृथ्वी बचाने का सीख


 गोण्डा - पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोढियाघाटा के विज्ञान शिक्षक दयाशंकर प्रजापति ने आन लाइन वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से बच्चों को पृथ्वी दिवस पर धरती के महत्व को समझाया। उन्होंने आनलाइन ही धरती बचाने की मुहिम में सभी से सहयोग की अपील भी की। उन्होंने छात्रों को समझाते हुए कहा कि पृथ्वी ही हमसब को जल, वायु, हरियाली व जीवन के अनेकों उपयोगी चीजें प्रदान करती है।



उन्होंने कहा कि जंगल, पहाड़, नदी, तालाब, समस्त भौतिक सम्पदा हम सभी को पृथ्वी से ही प्राप्त होता है। उन्होंने बच्चों को समझाया कि जल व वायु प्रदूषण, अनावश्यक जल का व जंगलों का दोहन हम सब को भारी पडेगा।छात्र अखिलेश यादव, उमेश सिंह, हरीश, आलोक, मोहिनी, चांदनी ने अध्यापक से रोचक प्रश्न भी किये। शिक्षक ने सभी छात्रों को धरती को बचाने के लिए मुहिम में हिस्सा लेने की अपील की। बीईओ ममता सिंह ने शिक्षक के इस प्रयास की सराहना की है।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु