व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी पुलिस : डीसीपी

लखनऊ 24 जनवरी  2020 !  उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ट्रांस गोमती के  तत्वाधान में शुक्रवार को फैजाबाद रोड स्थित हिरल बैंक्विट हॉल में "व्यापारी पुलिस बैठक "आयोजित हुई,बैठक में पुलिस प्रशासन की ओर से डीसीपी उत्तरी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ,एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी गाजीपुर दीपक सिंह एसएचओ  गाजीपुर मौजूद रहे तथा "व्यापारी पुलिस बैठक "में  ट्रांस गोमती क्षेत्र की बाजारों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे "व्यापारी पुलिस बैठक" की अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने की बैठक में व्यापारियों ने बादशाह नगर चौराहे पर अस्थाई बैरी कटिंग लगाकर मार्ग बंद किए जाने के कारण होने वाली परेशानी की शिकायत की ,खुर्रम नगर चौराहे पर अस्थाई  बैरिकेडिंग क के कारण हो रहे जाम की समस्या को उठाया," व्यापारी पुलिस बैठक" में व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने डीसीपी उत्तरी से व्यापारियों एवं जनता के साथ बढ़ रहे साइबर क्राइम को रोकने की मांग की तथा उन्होंने कहा कि साइबर अपराध में जो धन व्यापारियों का या जनता का चला जाता है उसकी रिकवरी नहीं  हो पाती है,


डीसीपी उत्तरी सर्वश्रेष्ठ मिश्रा ने व्यापारी पुलिस बैठक में कहा कि व्यापारियों के सहयोग से अपराधियों के नकेल कसेंगे तथा व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे उन्होंने कहा व्यापारियों के सहयोग से ही व्यवस्था आगे बढ़ सकती है तथा व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा हर कदम हर वक्त पुलिस व्यापारियों के साथ है उन्होंने व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे बाजारों में बढ़ाने की अपील की तथा 24 घंटे व्यापारियों के सहयोग के लिए उपलब्ध रहने की बात की ,एसीपी गाजीपुर दीपक सिंह ने व्यापारियों के शस्त्र लाइसेंस को प्रमुखता देने की बात कही ,एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने पुलिस को अपनी प्राथमिकता बताते हुए हर समय सहयोग करने का आश्वासन दिया!



 बैठक में संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल ,लखनऊ अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ,लखनऊ महामंत्री विजय कनौजिया, ट्रांस गोमती चेयरमैन अशोक यादव ,ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे, ट्रांस गोमती महामंत्री सर्वेश मिश्रा ,ट्रांस गोमती महामंत्री नरेंद्र शर्मा, अध्यक्ष कुलदीप यादव ,पुरानिया अध्यक्ष राकेश गुप्ता ,गोमती नगर चेयरमैन आनंद रस्तोगी, कंचना बिहारी मार्ग कोषाध्यक्ष आरके सिंह रावत, इंजीनियरिंग कॉलेज के पदाधिकारी संजय टंडन, कुर्सी रोड अध्यक्ष अरविंद त्रिपाठी ,भोला ,महासचिव मुजीब खान ,मोहम्मद आदिल ,मोहम्मद आरिफ, डॉक्टर चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे !


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु