स्वतंत्रता का उपयोग लोगों की भलाई के लिए करें - मौलाना यासूब अब्बास
एक दिन में 1500 वृक्ष लगाकर बनाया गया रिकार्ड
शिया पी.जी. कालेज में ऐतिहासिक रूप से मनाया गया गणतंत्र दिवस !
लखनऊ - 71वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शिया पी.जी. कालेज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कालेज के 100वें वर्ष में यह गणतंत्र दिवस कई मायने में ऐतिहासिक बन गया।
सुबह साढ़े नौ बजे आयोजित ध्वजारोहण के साथ संविधान में दिये गये मौलिक अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों को भी याद रखने का संकल्प लिया गया। मजलिसे उलेमा के सिक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि हमारी संविधान प्रदत्त स्वतंत्रता वहीं तक है, जहां तक कि दूसरे का नुकसान नहीं होता है। अतः हमें इस बात का हमेशा ख्याल रखना चाहिये कि हम अपनी स्वतंत्रता का उपयोग लोगों की भलाई के लिए करें। साथ ही देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को भी जरूर याद रखें, तभी सच्चे लोकतंत्र और संविधान की मंशा को फलीभूत किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में लखनऊ विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशन में एक साथ रिकार्ड 1500 पौधे लगाये गये। इसकी शुरूआत स्वयं कुलपति महोदय प्रो. आलोक कुमार राय ने एक वृक्ष लगाकर किया। कुलपति महोदय के साथ डीन सीडीसी प्रो. मधुरिमा लाल, एन.एस.एस. समन्वयक प्रो. राकेश द्विवेदी तथा लखनऊ विश्वविद्यालय प्राक्टर प्रो. दिनेश कुमार भी मौजूद थे।
प्रबंधतंत्र के पदाधिकारीगण, शिक्षकगण, शिक्षणेत्तरकर्मी और छात्र-छात्राओं आदि ने मिलकर इस वृक्षारोपड़ अभियान को पूर्ण किया। कालेज का यह अभियान वल्र्ड रिकार्ड बुक में दर्ज किया जायेगा। वल्र्ड रिकार्ड बुक की टीम ने लखनऊ विश्वविद्यालय यूडीआरसी के निदेशक प्रो. अनिल मिश्रा के नेतृत्व में महाविद्यालय पहुंचकर वृक्षारोपड़ कार्यक्रम का निरीक्षण किया तथा एक दिन में रिकार्ड वृक्ष लगाने के लिए सराहना भी की।
कार्यक्रम में मजलिसे उलेमा के सिक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास, शिया कालेज बोर्ड आफ ट्रस्टीज के अध्यक्ष प्रो. अजीज हैदर, प्रबंधक सैयद अब्बास मुर्तजा शम्सी, सदस्य सैयद एच.एस. तकवी, प्राचार्य प्रो. तलअत हुसैन नकवी, निदेशक सेल्फ फाइनेंस डाॅ. एम.एम. अबु तैयब, मौलाना एजाज अतहर, लाॅ कालेज के प्राचार्य डाॅ. एस.एम. हसनैन साहब, प्रिंसपल/इंचार्ज फैकल्टी आॅफ आट्र्स डाॅ. सरताज शब्बर रिजवी, विज्ञान संकाय के इंचार्ज डाॅ. सरवत तकी समेत अन्य शिक्षकगण, शिक्षणेत्तरकर्मी और छात्र-छात्राओं ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी की।
Comments
Post a Comment