सुभाष जयन्ती पर दीगयी उनके आदर्शो से प्रेरणा लेने की सीख


गोंडा - 23 जनवरी 2020 !  आजाद हिन्द फौज के नायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिन गुरुवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय भोपतपुर पूर्वी में समारोह पूर्वक सुभाष जयन्ती मनायी गया। प्रधानाध्यापक कृष्ण देव पाण्डेय ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके गुणों को बच्चों को बताया।



बीईओ ममता सिंह ने बच्चों से सुभाष चंद्र बोस के जीवन से देश के सेवा करने की प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि नेता जी शारीरिक रुप से अवश्य अब हमारे बीच नहीं हैं पर उनके आदर्श व देश भक्ति की भावना हमसब का जीवन भर मार्ग दर्शन करता रहेगा। शिक्षक आनन्द देव सिंह ने नेता जी के जिन्दगी के कई प्रेरणा दायक कहानियां बच्चों को सुनायीं। उन्होंने उनसब को छात्रों को अपने जीवन में उतारने की सीख दी। शिक्षक अरविंद यादव, राहुल शुक्ला, सुरेन्द्र यादव, वसीम अहमद, आरती, आनन्द कुमार वर्मा रहे।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु