राजधानी लखनऊ में कमिश्नरी लागू होते ही पुलिस दिखी देर रात सड़को पर
राजधानी लखनऊ में कमिश्नरी लागू होते ही पुलिस दिखी देर रात सड़को पर , चलाया वाहन चेकिंग अभियान।
लखनऊ - 24 जनवरी 2020 ! डीसीपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर काम कर रहे आलमबाग इंस्पेक्टर आनन्द कुमार शाही ने कसी कमर खुद उतरे सड़को पर और चलाया वाहन चेकिंग अभियान।
थाना आलमबाग क्षेत्र मवइया चैराहे पर देर रात चलाया जारहा दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान ! इंस्पेक्टर आलमबाग आनन्द कुमार शाही के नेतृत्व में एस आई राम सुधार यादव व एस आई धर्मेन्द्र कुमार व आलमबाग पुलिस टीम के साथ चलाया चेकिंग अभियान साथ में संदिग्ध दिख रहे लोगों की ली तलाशी !
(रिपोर्टर- मोनू सफी)
Comments
Post a Comment