पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग, हड़कंप
गाजियाबाद- 23 जनवरी 2020 ! बरेली से हिंडन एयरबेस जा रहे एनसीसी के एयरक्राफ्ट में गाजियाबाद की सीमा में तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने आनन-फानन में पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैडिंग कराई।
इस दौरान एयरक्राफ्ट की बायीं विंग हाईवे की साइड रेलिंग से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि अगला पहिया भी टूटकर अलग हो गया। पायलट सहित एयरक्राफ्ट में मौजूद दोनों लोग सुरक्षित बच गए। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। लोगों को एयरक्राफ्ट के पास जाने से रोकने के लिए पुलिस को टेप से बैरिकेडिंग करनी पड़ी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बृहस्पतिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बजे एक एयरक्राफ्ट मसूरी थानाक्षेत्र में गांव सदरपुर के ईद-गिर्द मंडराने लगा। इधर-उधर हिलता एयरक्राफ्ट धीरे-धीरे पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की तरफ नीचे आने लगा। अतिव्यस्त हाईवे पर खाली जगह देखकर पायलट ने एयक्राफ्ट की इमरजेंसी लैडिंग कराई। नीचे उतरते वक्त हाईवे की साइड रेलिंग से टकराकर उसका बायां विंग क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि अगला पहिया भी टूट गया। थोड़ी ही देर में एयरक्राफ्ट क्रैश होने की सूचना क्षेत्र में फैल गई और आसपास के गांवों के लोग घटनास्थल पर दौड़ पड़े। बाद में इमरजेंसी लैडिंग का पता लगने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
दो बजे सूचना पर पहुंचा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर
एयरक्राफ्ट में पायलट सहित दो लोग सवार थे, जो सुरक्षित बच गए। दोपहर करीब दो बजे सेना को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचा और पायलट सहित दोनों लोगों को हिंडन एयरबेस ले गया। इसके बाद टेक्निकल टीम ने मौका मुआयना किया।
शाम साढ़े चार बजे ट्रक में लादकर ले जाया गया एयरक्राफ्ट
पुलिस के मुताबिक एयरक्राफ्ट के विभिन्न हिस्सों को अलग किया गया और फिर शाम करीब साढ़े चार बजे उसे एयरफोर्स के ट्रक में लादकर भेजा गया। सीओ सदर अंशू जैन ने बताया कि सूचना मिलते ही मसूरी व मुरादनगर पुलिस को मौके पर भेज दिया गया था। बैरिकेडिंग कर यातायात सुचारू कराया गया।
Comments
Post a Comment