जिगर में सम्मानित किये गये प्रतिभागी

गोंडा- 28 जनवरी 2020 !  शहर के फैजाबाद रोड़ के जिगर मेमोरियल इण्टर कालेज में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रबन्धक सैय्यद आसिफ अली ने छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया।



प्रधानाचार्य रफीउल्लाह ने बच्चों के सामने जीवन में सफल होने के लिए कई प्रेरणा दायक कहानियां व उदाहरण उनके सामने पेश किया। उन्होंने छात्रों को सफलता के टिप्स समझाए। संचालन शिक्षक सुभाष चन्द्र जयसवाल ने किया।इस मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद अरशद, अब्दुल मजीद, डा बदरुद्दीन, मोहम्मद मुबीन खां, मन्जूर अहमद, मोहम्मद अनीस सिराजी, शाहनवाज अहमद, आसिफ रजा, फसीहुददीन, डाक्टर एहतेराम हाशमी, जलाल अहमद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु