गोंडा के लाल को मिला प्रदेश स्तरीय सम्मान
गोंडा 28 जनवरी 2020 ! शहर के गायतरीपुरम सिविल लाइन निवासी अभिनव कुमार श्रीवास्तव को उनकी कविता और गायन के उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए प्रदेश स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया है। आईआईटी गोवहाटी के द्वारा अलचेरिंगा महोत्सव का प्रदेश स्तरीय आयोजन लखनऊ के बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में किया गया। जिसमें बीबीडी के अतिरिक्त प्रदेश के आईआईटी कानपुर, आईआईटी इलाहाबाद, इन्टेगरल यूनिवर्सिटी, सेठ विसमभरनाथ शिक्षक संस्थान के छात्रों, बाल कवियों व कलाकारों को अपनी प्रतिभा को पेश करने का मौका दिया गया। अभिनव श्रीवास्तव के कविता व गायन के लिए उन्हें प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
30 जनवरी को गोवहाटी में होने वाले राष्टीय सम्मेलन में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए भुलाया भी गया है। दुनिया के सभी माताओं के सम्मान में छोटे कवि ने कहा "बद्दुआएं तो मेरे लिए जी भर के रहती हैं, मां सर पे हाथ फेरती है और सब बेअसर होजाता है।।" मां अनुपमा श्रीवास्तव व शिक्षक पिता विनय कुमार श्रीवास्तव को लोगों ने बधाई दी। शमभूदत्त तिवारी, गनेशदत्त, रहमान खां, सहला तरननुम, पीर मोहम्मद, संदीप माधवराम शुक्ल ने खुशी जताई है।
Comments
Post a Comment