गणतन्त्र दिवस की तैयारी करते मदरसे के बच्चे
गोंडा- 25 जनवरी 2020 ! मुगलजोत के मदरसा कुल्लियतुल कुरआन में शनिवार को बच्चे गणतन्त्र दिवस की तैयारी कर रहे थे। तिरंगा झण्डा लिए मदरसे के अध्यापक व बच्चे देश भक्ति तरानों की प्रेक्टिस कररहे थे।
प्रधानाचार्य मौलाना इरसाद अहमद ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस व गणतन्त्र दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए बच्चों को देश भक्ति तराने, सामाजिक बुराईयों, देश की सेवा के लिए प्रेरणा दायक नाटक भी बच्चों से तैयार कराया जाता है।
उन्होंने कहा कि राष्ट गान, झण्डा गीत को बच्चे बिना गलती के पूरा गा सकें इसके लिए दो तीन दिन की तैयारी आवश्यक है। मौलाना मोहम्मद हारुन, मोहम्मद हासिम, कारी कलीम, अब्दुल खालिक, अफजाल अहमद, मौलाना मोहम्मद अहमद ने सहयोग किया।
Comments
Post a Comment