धूमधाम से मनाया गया गणतन्त्र दिवस
गोंडा- 26 जनवरी 2020 ! शिक्षा क्षेत्र वजीरगंज के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय चेतपुर में गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। ग्राम प्रधान राम लौटन ने ध्वजारोहण किया।
सरस्वती वंदना के साथ शुरु हुए एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों ने सभी मौजूद शिक्षकों व अभिभावकों का मन मोह लिया। कक्षा पांच के छात्र राम सागर ने प्रधानी गीत प्रस्तुत कर जमीनी स्तर पर पैर जमाए भ्रष्टाचार पर चोट किया।
दर्शकों ने तालियां बजाकर छात्र का हौंसला बढ़ाया। नीलू ने हिन्दी, माया देवी ने संस्कृत व गरिमा सिंह ने अंग्रेजी में गणतन्त्र दिवस पर प्रभावशाली भाषण देकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। विमल सिंह, निर्मल सिंह व उपेश कुमार ने मोबाइल के दुषपरयोग व शराब से होने वाली सामाजिक बुराइयों पर लोगों को सोंचने पर विवश किया।
कोमल, पूजा, दिव्यानी ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओ नाटक पेश कर समाज में होरहे बालिकाओं के साथ लिंग भेद को मिटाने की सीख बच्चों को दिया। आरती उपाध्याय, मुख्तार अहमद, प्रेमलता सिंह, प्रदीप सिंह, कविता सिंह, काजी अन्सारुलहक, संतो देवी, अनीता सिंह, निधु सिंह, किरन सिंह, संजय शुक्ल, महेन्द्र पाण्डेय, संजय सिंह, शिव प्रसाद सिंह रहे।संचालन शिक्षक प्रदीप सिंह ने किया।
Comments
Post a Comment