चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंची


ख़ूबे प्रांत के प्रशासन के मुताबिक़, मंगलवार तक इस बीमारी से ग्रसित लोगों के 1300 नए मामले सामने आए हैं ! कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासन ने चीन में प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है !



वीरान सड़कें, खाली शॉपिंग मॉल, बेतरतीब पड़ीं खाली कुर्सियां, सुनसान पड़े खेल के मैदान और पुलों पर यदा-कदा दौड़तीं एंबुलेंस गाड़ियां ! ये कोरोना वायरस से लड़ रहे चीनी शहर वुहान का हाल है !



चीन सरकार ने वुहान समेत आसपास के क्षेत्र में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है .इसके साथ ही चीन में अब तक इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 3000 तक पहुंच चुकी है !



चीन के साथ-साथ दुनिया भर में तमाम दूसरी जगहों पर भी कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं ! चीन के बाहर इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 44 हो चुकी है ! ये मामले जर्मनी, अमरीका और ऑस्ट्रेलिया में पाए गए हैं !


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु