Posts

Showing posts from October, 2024

अवैध कब्ज़ादारी पर चला बुलडोज़र

Image
लखनऊ। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के निर्देशन में अवैध कब्जादारों के खिलाफ चलाया गया अभियान रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ससपन क्षेत्र में अवैध कब्जे दरों के चुंगल से मुक्त करायी गई सरकारी जमीन पुलिस फोर्स व राजस्व टीम के साथ की मदद से देवस्थान व अन्य भूमि पर बने अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से कब्जा मुक्त कराया गया ! महिलाबाद में खाली कराया कब्जा : तहसीलदार विकास सिंह के निर्देश पर मलिहाबाद तहसील की टीम ने सोमवार को ग्राम अटेर मजरा ससपन गांव में देवस्थल व रास्ते की भूमि से कब्जा हटवाया। लेखपाल लल्लू ने बताया कि अटेर निवासी धीरेंद्र ने देवस्थल की जमीन पर कब्जा किया था। तहसीलदार की कोर्ट से आदेश मिलने के बाद अतिक्रमण हटाया गया है! Next media Report : Mohd. Salman