Posts

Showing posts from February, 2023

ममता को मिला भाला फेंक में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

Image
Gonda : पश्चिमी बंगाल के कोलकता मे आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में वजीरगंज ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय अशोकपुर पश्चिमी की अनुदेशक ममता देवी को भाला फैंक में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान मिला है। इस प्रतियोगिता में जनपद से अलग अलग खेल के लिए चार खिलाडियों ने भाग लिया था। कोलकता के शार्टलेक व सांई स्टेडियम में 14 से 18 फरवरी तक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ममता को भाला फेंक मे दूसरा स्थान व नवाबगंज ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल नगवा की अनुदेशक सविता तिवारी को ऊंची कूद में दूसरा स्थान मिला है। वजीरगंज के ही प्राथमिक विद्यालय खानपुर के शिक्षक शिवकुमार पाण्डेय को लम्बी कूद मे छठा स्थान मिला है। मसकनवा के ज्ञायत्री देवी महाविद्यालय के शिक्षक बंशीधर वर्मा को हैमर में छठा स्थान मिला है।  इन खिलाडियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान पाने पर बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह, वरिष्ट बीईओ राम खेलावन सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह, बीईओ वजीरगंज हर्षित पाण्डेय, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अवनीश पाण्डेय, मन्त्री आनन्द देव सिंह, सुशील मिश्र, मनोज शर्मा, कन्हैयाला...