Posts

Showing posts from April, 2021

LUCKNOW BREAKING

Image
Covid:-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद लखनऊ में लगाये गए नाईट कर्फ्यू का पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी0के0 ठाकुर द्वारा स्वयं सड़क पर उत्तरकर लिया गया जायजा व नाईट कर्फ्यू का कड़ाई से अनुपालन कराने हेतु संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश Covid:-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उ0प्र0 सरकार द्वारा जनपद लखनऊ में लगाये गये नाईट कर्फ्यू का आज दिनांक 08-04-2021 को पुलिस कमिश्नर लखनऊ  डी0के0 ठाकुर व संयुक्त पुलिस आयुक्त  पीयूष मोडिया द्वारा स्वयं सड़क पर उतरकर जायजा लिया गया व कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव हेतु आम जनता से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने, मास्क पहनने व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई कोविड:-19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई, साथ ही संबंधित को नाईट कर्फ़्यू का कड़ाई से अनुपालन कराने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये  ! REPORTER@ OWAIS 

पीएम मोदी ने वायरस को रोकने के तरीके बताए

Image
कंटेनमेंट जोन, कोरोना कर्फ्यू और ज्यादा टेस्टिंग, पीएम मोदी ने वायरस को रोकने के तरीके बताए; 11-14 अप्रैल के बीच टीका उत्सव !   पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना पर समीक्षा बैठक के बाद एक तरफ लोगों से लापरवाही नहीं बरतने की अपील की तो राज्य सरकारों को टेस्टिंग बढ़ाने और कंटेनमेंट जोन के जरिए संक्रमण को नियंत्रित करने की सलाह दी। पीएम मोदी ने यह भी ऐलान किया है कि 11 से 14 अप्रैल के बीच देश में टीका उत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने इस दौरान राज्यों से 45 साल से अधिक उम्र के अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने को कहा है। पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ मुकाबले में नाइट कर्फ्यू के फायदे बता यह भी साफ कर दिया है कि देश में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगने जा रहा है। 'फर्स्ट पीक को पार करना चिंता का विषय' पीएम मोदी ने कहा, ''आज की समीक्षा में कुछ बातें हमारे सामने स्पष्ट हैं, उन पर हमें विशेष ध्यान देने की जरूरत है। पहला- देश फ़र्स्ट वेव के समय की पीक को क्रॉस कर चुका है, और इस बार ये ग्रोथ रेट पहले से भी ज्यादा तेज है। दूसरा...

बंगाल में बोले पीएम मोदी-2 मई को बनेगी डायरेक्ट बेनिफिट देने वाली सरकार

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर चुनाव प्रचार में हैं. आज पीएम मोदी ने पहले असम में जनसभा को संबोधित किया और इसके बाद वो पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर गए. यहां उन्होंने केंद्र की योजनाओं को सही तरीके से बंगाल में लागू कराने का वादा किया. साथ ही 2 मई को डायरेक्ट बेनिफिट देने वाली सरकार बनेगी.